Monday, 6 January 2020

kuch tukde jindagi ""कुछ टुकड़े जिंदगी "

"कुछ टुकड़े जिंदगी " 
मनुस्य  को हमेशा ये नहीं सोचना चाहिए की 
बो अपने जीवन में कितना खुश है बल्कि 
ये सोचना चाहिये  की उस मनुस्य की बजह से कितने खुश है 

दो बोल प्यार के क्या कमाल दिखाते है 
लगते है दिल पर ओर चेहरे खिल जाते है 

 रास्ता एकबार भूलने  के बजाई दो बार पुछकर चलना बेहतर है 

'छल ' का फल छल ही मिलता है फिर चाहे आज हो या कल 

मेरे अकेले के प्रयास से दुनिया नहीं बदल सकती ,
लेकिन मैं कोशिश इसलिए करती हूँ क्योँकि पानी में हलचल मचने के लिए एक पत्थर भी बहुत होता है -मदर टेरेसा 

यदि आपके अंदर संतोष है तो आप दुनिया के सबसे आमिर आदमी है ,
शांति  है तो आप  सबसे सुखी है ओर 
दया है तो आप सबसे अच्छे इंसान है 

"परोपकार " एक बिस्वस्नीय कार्य है 
जिसका "ईश्वर " के अलावा कोई साक्छी नहीं है 

सामने हो मंजिल तो रस्ते न मोड़ना 
जो भी  मन में हो वो सपने न तोडना 
कदम कदम पे मिलेंगी मुस्किले आपको 
बस सितारे चुनने के लिए कभी जमीं मत छोड़ना 

हमेशा इन ब्रांडेड चीजों का ही प्रयोग करें 
१) होंठों के लिए "सत्य"
२) आवाज के लिए "प्रार्थना"
३) आँखों के लिए "दया"
४) हांथों के लिए "दान"
५) ह्रदय के लिए "प्रेम"
६) चेहरे की लिए "हंसी " ओर 
बड़ा बनने के लिए "माफी"

बुरे वक्त में "कंधे "में रखा गया हाथ '
"कामयाबी" पर तालियों से मूल्यबान होता है

दुनिया का एक सबसे खूबसूरत शब्द है 
"वाह "
जब आप किसी के लिए ऐसा बोलते हैं 
तब न सिर्फ आप अपने अहंकार  को तोड़ते है 
बल्कि एक दिल भी जीत लेते हैं  
जान बूझकर बड़ा सोचने की आदत नहीं डालोगे '
तो छोटा सोचने की आदत लग जाएगी
"वक्त " पलक  झपकते ही पलट सकता है 
किसी के साथ गलत उतना ही करना 
जितना खुद सहन कर सको 
भाग्य कोई लिखा हुआ दस्ताबेज नहीं है ....
इसे तो रोज रोज स्वयं ही लिखना पड़ता है 

वक्त आपको बता देता है कि 
लोग क्या थे ' ओर आप उन्हें क्या समझते थे 
अपने अस्तित्वा और हक़ के लिए जरूर लड़ें '
चाहें आप कितने भी कमजोर क्यों न हों 

थोड़ा सुकून भी ढूंढिये इस जिंदगी में  जनाब 
यहाँ जरूरते कभी ख़तम नहीं होंगी 

भीड़ में सब लोग अच्छे नहीं होते 
और अच्छे लोगों की भीड़ नहीं होती 
मन तो सबके पास होता है 
लेकिन "मनोबल "कुछ लोगों के पास होता है 
वक्त की  एक आदत बहुत अच्छी है ,
जैसा  भी हो ,गुजर जाता है....
"कामयाब इंसान खुश रहे न रहे ,
खुश रहने वाला इंसान कामयाब जरूर हो जाता है,

उम्र बिना रुके सफर कर रही है 
और हम ख्वाहिशे लेकर वहीँ खड़े हैं. 

आप चाहकर भी अपने प्रति लोगों की धारणा 
को नहीं बदल सकते 
इसलिए सुकून से अपनी जिंदगी जियें और खुश रहें 

जिसने कभी गलती ही नहीं की 
उसने कभी कुछ नया करने की कोसिस भी नहीं की